कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते बीसीईसीईबी परीक्षा हुई स्थगित

Tuesday, Apr 07, 2020 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्ली- कोरोना वायरस (coronavirus)और लॉकडाउन (lockdown) के चलते बिहार कंबाइंड इंजीनियरिंग कंपीटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने परीक्षा स्थगित कर दी है। इसके अलावा बीसीईसीईबी एडमिट कार्ड  (bcece admit card ) जारी होने में भी देरी होगी। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकतो है।

कोरोना वायरस के कारण बीसीईसीईबी परीक्षा स्थगित

बीसीईसीईबी परीक्षा 2020 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होना था। जबकि इसके एडमिट कार्ड 6 अप्रैल को जारी होने वाले थे। लेकिन कोरोना और लॉकडाउन की स्थित के चलते परीक्षा स्थगित हो गई है। बीसीईसीईबी ने इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 18 मार्च से बढ़ाकर 24 मार्च की थी। परीक्षा तिथि भी 12, 13 अप्रैल से आगे बढ़ाकर 19, 20 अप्रैल कर दी गई थी। 

इन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला  

बीसीईसीईबी बिहार का एक राज्य स्तरीय एग्जाम है जिसके आधार पर फार्मेसी, एग्रीकल्चर समेत कई कोर्सेज में दाखिला मिलता है। इस परीक्षा का स्कोर बिहार के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट कॉलेज स्वीकार करते हैं। 

Riya bawa

Advertising