बैंक में स्पेशिएलिस्ट ऑफिसर के 46 पदों पर निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन

Saturday, Aug 10, 2019 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली: बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पुणे की ओर से स्पेशिएलिस्ट ऑफिसर के कुल 46 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या- 46 पद
पद का नाम -स्पेशिएलिस्ट ऑफिसर
लॉ/सिक्योरिटी/फायर ऑफिसर मैनेजर
इकोनॉमिस्ट

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2019  है। 

लॉ ऑफिसर
योग्यता : न्यूनतम 55% अंकों के साथ लॉ में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ बार काउंसिल ऑफ इंडिया में एडवोकेट के रूप में रजिस्टर हो। 
- संबंधिक कार्यक्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष कार्य करने का अनुभव प्राप्त हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 25 और अधिकतम 35 वर्ष।

सिक्योरिटी ऑफिसर
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम पांच साल काम करने का अनुभव हो। 

चयन प्रक्रिया 
शॉर्टलिस्ट कर उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। 

आवेदन शुल्क 
- ओबीसी और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 708 रुपये। 
- एससी/एसटी/दिव्यांगों के लिए 118 रुपये देय है। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.bankofmaharashtra.in पर अप्लाई कर सकते है।

Riya bawa

Advertising