बांग्लादेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला- 3 अक्टूबर तक स्कूल रहेंगे बंद

Sunday, Aug 30, 2020 - 08:52 AM (IST)

नई दिल्ली- देशभर में कोरोना वायरस के चलते स्कूल कॉलेज काफ़ी समय से बंद है। एेसे में अब बांग्लादेश सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को लेकर छात्रों के हित में फैसला लिया है। कोरोनावायरस मामलों में वृद्धी के मद्देनजर 3 अक्टूबर तक स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है। 

शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मदरसों को हालांकि इससे छूट रहेगी। सुत्रों के मुताबिक सरकार ने पहले कहा था कि शैक्षणिक संस्थानों को 30 सितंबर तक बंद किया जाएगा, लेकिन बाद में इस मामले पर एक संशोधित बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि इसे 3 अक्टूबर तक बंद किया जाएगा।

Riya bawa

Advertising