B.Arch में एडमिशन लेने का बदला नियम, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली- हर साल लाखों छात्र बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्सेस में एडमिशन लेते है। लेकिन इस साल बीआर्क कोर्सेस में एडमिशन के नियमों में बड़ी छूट दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आर्किटेक्चर में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी के नियम में हुए बदलाव के बारे में जानकारी दी है। 

ये है ट्वीट
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा रद्द करने और शिक्षा मंत्रालय की सिफारिशों के बाद इस साल काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने प्रवेश के नियम में कुछ ढील देने का फैसला किया है। 

PunjabKesari

ये है योग्यता
जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा फीजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स (PCM) के साथ पास की है या 10+3 स्कीम में मैथ्स के साथ डिप्लोमा किया है, वे सभी सत्र 2020-21 में बीआर्क कोर्सेस में एडमिशन पाने के योग्य हैं।'

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आर्किटेक्चर में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को एप्टिट्यूट टेस्ट यानी नाटा (NATA) या जेईई (JEE) योग्यता परीक्षा को पास करना होगा। केंद्रीय मंत्री ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं भी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News