एफडीडीआई में स्नातक, परास्नातक पाठ्यक्रमों की दाखिला प्रक्रिया आज से शुरु

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्ली : फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट(एफडीडीआई) में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातक और परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरु हो गई है।  स्नातक और परास्नातक कोर्स में दाखिले के लिए पंजीकरण आनलाइन होगा। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल और फीस दो जुलाई तक जमा कराई जा सकेगी।

अभ्यर्थी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एफडीडीआईइंडिया डाट काम पर कोर्स का चुनाव कर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क 500 रुपए रखा गया है। इस बार नोएडा समेत देशभर के सभी कैंपस में करीब 3075 सीटों पर दाखिला होगा। पंजीकरण के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरु की जायेगी। यह संख्या पिछले बार की तुलना में दुगनी है। फीस में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है।  एफडीडीआई के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि देशभर में 12 संस्थान हैं। प्रवेश परीक्षा 19 मई को होगी। यह आफलाइन होगी । तीस मई को संस्थान के वेबसाइट पर मेरिट सूची देखी जा सकेगी। काउंसलिंग 21 से 25 जून नोएडा परिसर में होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News