इस राज्य में अगस्त महीने में होंगे BA, B.COM और BSc फाइनल ईयर के एग्जाम

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते बहुत सी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। इस बीच हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने  स्थगित की गईं बीए, बीएससी और बीकॉम की अंतिम वर्ष या छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं अगले महीने कराने का निर्णय लिया है। बता दें कि यह फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की एक बैठक में यह फैसला किया गया है। 

PunjabKesari

फाइनल ईयर के एग्जाम को लेकर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि विश्वविद्यालयों से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षाएं आयोजित करने के लिए कहा गया है। 

ये है एग्जाम डेट 
-बीए, बीएससी और बीकॉम की अंतिम वर्ष या छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं संभवत: 16 अगस्त के बाद 

PunjabKesari

-स्नातोकोत्तर की परीक्षाएं सितंबर में होंगी
-बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा।
 -उन्होंने बताया कि कक्षा गयारहवीं और बारहवीं तथा बीए, बीएससी और बीकॉम में प्रवेश 13 जुलाई से 25 जुलाई तक होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News