बी.बी.ए.-बी.सी.ए. कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 02:40 PM (IST)

ऊना : स्थानीय गवर्नमैंट कालेज में बी.बी.ए.-बी.सी.ए. कोर्स में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज के प्राचार्य त्रिलोक चंद ने बताया कि इन कोर्सों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बी.बी.ए. में दाखिले के लिए 22 जून को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को 23 जून को ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बी.बी.ए. में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जमा दो कक्षा में 45 प्रतिशत अंक और 5 एस.सी. वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि बी.सी.ए. कोर्स में दाखिला मैरिट के आधार पर होगा और 22 जून को मैरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। मैरिट के आधार पर चयनित विद्याॢथयों को बी.सी.ए. में दाखिला मिलेगा। उन्होंने बताया कि बी.बी.ए. में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जमा दो कक्षा में 40 प्रतिशत अंक व 5 एस.सी. वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में कक्षाएं एक जुलाई से शुरू हो जाएंगी। बी.बी.ए. विभाग के समन्वयक का कार्यभार प्रो. प्रतिमा नड्डा व बी.सी.ए. विभाग के समन्वयक का कार्यभार प्रो. पी.एस. ठाकुर को सौंपा गया है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News