बार- बार असफलता से बचने के लिए अपनाएं यह आदतें

Sunday, Sep 03, 2017 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्ली : कई बार एेसा होता है कि जब हम  नया काम शुरु करते है तो कई बार हमें सफलता नहीं मिलती  और बार- बार असफलता मिलने की वजह से लोग निराशा से घिर जाते है।  जीवन में मिलने वाली यह असफलता व्यक्ति को अंदर से तोड़ कर रख देती है। बिजनेस भी एक जीवन की तरह ही होता है बिजनेस की असफलता को सफलता में बदलने के पीछे कुछ खास स्ट्रैटेजी काम करती है। हमारा किसी से बाचतीत नहीं करना और सही सलाह नहीं लेना, साथ ही समय पर किसी काम को लागू नहीं करना भी इसके पीछे एक खास वजह हो सकता है। अगर आप भी बार - बार असफलता मिलने के कारण निराश हो चुके है तो इन आदतों को अपना कर अपनी असफलता को सफलता में बदल सकते है 

अपनी प्रॉबलम को लिखें
जब भी परेशानी आए तो कागज और कलम लेकर लिखने बैठ जांए। पहले अपनी पेरशानी लिखें और उसके बाद उसके हल के बारे में भी लिखें।

क्या होगा इससे
असफलता के चलते आपके मन में भरा हुआ गुबार निकलकर बाहर आ जाएगा, आप फिर से उठकर नए संघर्ष के लिए प्रेरित होंगे।

ऐसे व्यक्ति से मिलें जो आपको चाहता हो 
जब भी ऐसी मुश्किल आए तो हमेशा ऐसे व्यक्ति से मिलें जो आपको चाहता हो और आपकी केयर करता हो। ऐसा व्यक्ति आपका दोस्त या फैमिली मेंबर कोई भी हो सकता है। 



 

क्या होगा इससे 
अगर ऐसे व्यक्ति से आप अपनी बात साझा भी नहीं करना चाहते हैं तो भी आपको हौसला मिलेगा, उसकी सहानुभूति आपको अंदर से ताकत देगी। 

छोटे-छोटे काम करें
निराशा के दौरान आप छोटे मोटे काम करें। इसमें घर की सफाई से लेकर कपड़े धोने तक के काम शामिल हैं।

क्या होग इससे
आपका ध्यान दूसरी ओर बंटेगा और निराशा के चलते आया डिप्रेशन धीरे धीरे चला जाएगा।

Advertising