एयूडी की दूसरी कटऑफ 59.50% पर

Thursday, Jul 12, 2018 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्ली : आंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली (एयूडी) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए बुधवार को अपनी दूसरी कटऑफ जारी कर दी। पहली कटऑफ के मुकाबले दूसरी कटऑफ में 16 प्रतिशत तक की कमी की गई है। इसी साल शुरू हुए बीए सतत शहरीकरण पाठ्यक्रम की दूसरी कटऑफ दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए 59.50 प्रतिशत तय की गई है, जबकि इसकी पहली कटऑफ 75.50 फीसद थी। 
इसी पाठ्यक्रम की दिल्ली से बाहर के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 74.50 जारी की है जो पिछली कटऑफ के मुकाबले 15.25 प्रतिशत कम है। एयूडी में अभी सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सभी पाठ्यक्रमों में सीटें मौजूद हैं। बीए ऑनर्स सामाजिक विज्ञान और मानविकी में दिल्ली के उम्मीदवारों को 89 प्रतिशत पर और बाहरी उम्मीदवारों को 94.25 प्रतिशत  पर दाखिला मिलेगा। 

बीए ऑनर्स मनोविज्ञान में प्रवेश लेने के लिए दिल्ली के उम्मीदवारों को 93.25 प्रतिशत और बाहर के उम्मीदवारों को 97.75 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता होगी। विश्वविद्यालय ने सामान्य वर्ग के बाहरी उम्मीदवारों के लिए बीए ऑनर्स अंग्रेजी की दूसरी कटऑफ 94.25 प्रतिशत जारी की है जबकि दिल्ली के उम्मीदवारों को 89.50 प्रतिशत पर इस पाठ्यक्रम में प्रवेश मिल जाएगा। बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र के लिए बाहरी उम्मीदवारों के 94.75 प्रतिशत बेस्ट फोर होना चाहिए।

pooja

Advertising