एयूडी ने निकाली व्यवहारिक कटऑफ

Tuesday, Jul 10, 2018 - 12:56 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के बाद अम्बेडकर विश्वविद्यालय,दिल्ली (एयूडी) ने भी इस बार अपनी कटऑफ में गिरावट करते हुए व्यवहारिक कटऑफ निकाली है। सोमवार को एयूडी ने अपनी पहली कटऑफ निकाली जिसमें सबसे अधिक कटऑफ बीए ऑनर्स मनोविज्ञान में दिल्ली के बाहर के सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 98.25 प्रतिशत की जारी की है,वहीं दिल्ली के छात्रों के लिए यह 94.75 प्रतिशत रही है। जबकि पिछले साल बाहरी छात्रों के लिए कई पाठ्यक्रमों में कटऑफ 100 प्रतिशत तक गई थी,यानि इससे ज्यादा कटऑफ में 1.75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस पाठ्यक्रम में दिल्ली के उम्मीदवारों को 94.75 फीसदी पर दाखिला मिल जाएगा। 


विश्वविद्यालय ने सामान्य वर्ग के बाहरी उम्मीदवारों के लिए बीए ऑनर्स अंग्रेजी की कटऑफ 97.50 प्रतिशत जारी की है, जबकि दिल्ली के उम्मीदवारों को 92.50 फीसदी पर इस पाठ्यक्रम में प्रवेश मिल जाएगा। 

 

बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र के लिए बाहरी उम्मीदवारों के 96.75 फीसद बेस्ट फोर होना चाहिए, उन्हीं दिल्ली के विद्याॢथयों को इस पाठ्यक्रम में 93.50 फीसदी पर दाखिला मिल जाएगा। बीए ऑनर्स गणित में दाखिले के लिए बाहरी उम्मीदवारों को 94.75 फीसद और दिल्ली के उम्मीदवारों को 88 फीसद बेस्ट फोर अंक चाहिए। बीए ऑनर्स इतिहास में दिल्ली के उम्मीदवारों को 90 फीसदी और बाहर के उम्मीदवारों को 96.50 फीसदी की आवश्यकता होगी। बीए ऑनर्स सामाजिक विज्ञान और मानविकी में दिल्ली के उम्मीदवारों को 92.25 फीसदी पर और बाहर के उम्मीदवारों को 96.75 फीसदी पर दाखिला मिलेगा।

 

बीए ऑनर्स समाज शास्त्र में दिल्ली के उम्मीदवारों को 92.75 फीसद और बाहर के उम्मीदवारों को 97 फीसद बेस्ट फोर अंकों की आवश्यकता होगी। बीए वैश्विक अध्ययन में दाखिला लेने के लिए दिल्ली के उम्मीदवारों को 82 फीसदी और बाहरी उम्मीदवारों को 92.25 फीसद, बीए सतत शहरीकरण में प्रवेश के लिए दिल्ली के उम्मीदवारों को 75.50 फीसद और बाहर के उम्मीदवारों को 89.50 फीसदी, बीए सामाजिक विज्ञान और मानविकी (कर्मपुरा परिसर) में प्रवेश के लिए दिल्ली के उम्मीदवारों को 81.50 फीसदी और बाहर के उम्मीदवारों को 91.25 फीसदी और बीए विधि, राजनीति एवं समाज में दाखिले के लिए दिल्ली के उम्मीदवारों को 83 फीसदी और बाहरी उम्मीदवारों को 92.75 फीसदी बेस्ट फोर की आवश्यकता होगी।


गौरतलब है कि पिछले साल बीए ऑनर्स मनोविज्ञान में दाखिले के लिए दिल्ली के बाहर के वाणिज्य पढऩे वाले विद्यार्थियों को 100 फीसद बेस्ट फोर चाहिए थे। इसी तरह बीए ऑनर्स समाजशास्त्र में प्रवेश के लिए दिल्ली के बाहर के वाणिज्य और विज्ञान की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 100 फीसदी अंकों की जरूरत थी। 

pooja

Advertising