एसोसिएटिड स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे: सोनी

Monday, Oct 15, 2018 - 02:11 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब के शिक्षा और वातावरण मंत्री ओ.पी. सोनी ने कहा कि पंजाब के सम्बद्ध (एसोसिएटिड) स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा।  एसोसिएटिड स्कूल आर्गेनाइजेशन अमृतसर और एसोसिएटिड स्कूल ज्वाइंट एक्शन फ्रंट द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री सोनी ने कहा कि यह स्कूल कम   फीसों पर बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं और सरकार इन स्कूलों को बंद करने का  फैसला हरगिका नहीं लेगी, क्योंकि इस के साथ जहां घरों के नकादीक बच्चों की पढ़ाई सम्बन्धित कारूरत पूरी हो रही है, वहीं लाखों लोगों को रोकागार भी मिला है। 

उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को रोजगार देना है और यह स्कूल भी नौजवानों को रोजगार मुहैया करवा रहे हैं।  श्री सोनी ने कहा कि सोसायटियों के अधीन काम कर रहे शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा स्थाई किया गया है। 

Sonia Goswami

Advertising