प्रदेश में चालीस स्थानों पर लगाये जाएंगे रोजगार : चन्नी

Friday, Nov 02, 2018 - 09:07 AM (IST)

 चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत तीसरे दौर में चालीस स्थानों पर रोकागार मेले लगाने का फ़ैसला किया है।  तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री चरनजीत चन्नी ने आज यहाँ मेलों की तैयारी का जायजा लेने के लिए बैठक बुलाई । इन मेलों के दौरान प्राईवेट क्षेत्र में नौजवानों को 82 हजार नौकरियों के मौके प्रदान किए जाएंगे।  उन्होंने बताया कि मेले राज्य भर में 12 नवंबर से 22 नवंबर तक लगाए जाएंगे। रोजगार सृजन तथा तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए साझे तौर पर काम किया जा रहा है।  उन्होंने दोनों विभागों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इन मेलों के प्रति कुशल नौजवानों को जागरूक करने के लिए व्यापक मुहिम चलाई जाए जिससे उनको हुनर के मुताबिक रोजगार मिल सके।

 उन्होंने इन मेलों के लिए रोजगार सृजन विभाग को चौबीस घंटे हैल्पलाईन शुरू करने के आदेश भी दिए।   इस मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जानकारी देते हुये बताया कि विभाग की तरफ से चलाए जा रहे ऑनलाइन वेब पोर्टल पर अब तक 2.25 लाख के करीब नौजवान सरकारी, अद्र्ध सरकारी और प्राईवेट सैक्टर के लिए रजिस्टर हो चुके हैं।  

 

Sonia Goswami

Advertising