Assam TET 2019: परीक्षा के लिए "आंसर की" जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Monday, Nov 11, 2019 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली: असम में टीचर एबिलिटी टेस्ट की परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर को यानि कल आयोजित कराया गया। बता दें कि इस दिन पेपर -I और पेपर-II दोनों का परीक्षाओं का आयोजन कराया गया था। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते है। दोनों  पेपर के ए,बी,सी, डी सेट्स के ऑन्सर की जारी कर दी गई है।

असम टीईटी प्रश्न पत्र 2019 असम टीईटी सिलेब्स पर आधारित था। असम टीचर एबिलिटी टेस्ट 2019 में कुल 3,93, 497 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। जिनमें से 2,30,482 उम्मीदवारों ने प्राइमरी टीईटी में भाग लिया था। वहीं, 1,66,079 उम्मीदवारों ने अपर प्राइमरी की परीक्षा दी थी। गौरतलब है कि असम टीईटी में दोनों ही पेपर के लिए कई अलग-अलग सेट तैयार किए गए थे। एक पेपर के कुल चार सेट तैयार किए गए हैं। इसमें सेट-A, सेट-B, सेट-C और सेट-D तैयार किया गया था। 

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssa.assam.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  

Riya bawa

Advertising