Assam Police Constable Admit Card: असम पुलिस कांस्टेबल PET/PST के एडमिट कार्ड जारी

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 12:51 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए असम पुलिस एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PET/PST) के लिए क्वालीफाई किया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 1 सितंबर से पीईटी/पीएसटी परीक्षा के लिए उपस्थित होनो होगा। 

बता दें कि, जिन्होंने पहले PET/PST नहीं दिया है, केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए असम पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी किए हैं। जो उम्मीदवार पीएसटी/पीईटी में उपस्थित हुए थे, उन्हें फिर से एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं है। असम के 15 जिलों में  PET/PST  1 सितंबर, 2021 से शुरू होगा। इनमें विश्वनाथ, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, हैलाकांडी, होजई, जोरहाट, मोरीगांव, कामरूप (एम), करीमगंज, कार्बी आंगलोंग, शिवसागर, सोनितपुर, और उदलगरी जिला शामिल हैं। 

Assam Police Constable Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- slprbassam.in पर जाएं।
  • होमपेज पर असम पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021 के लिंक पर क्लिक करें। 
  • मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें या फिर सेव करके रख लें।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News