Assam HSLC Result: जारी हुआ 10वीं कक्षा का नतीजा, मेघाश्री बोरा ने किया टॉप

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 10:10 AM (IST)

नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम ने हाई स्कूल लीविंग सर्ट‍िफिकेट 10वीं के परिणाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस बार परीक्षा में 60.23 स्टूडेंट्स पास हुए है। बता दें कि परीक्षा में 10वीं की मेघाश्री बोरा ने टॉप किया है उसने परीक्षा में टोटल 594 मार्क्स हासिल किए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। परीक्षा फरवरी में शुरू होकर 6 मार्च तक चली थी।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष असम बोर्ड 10वीं में 54.44 फीसदी और 12वीं आर्ट्स हम्मेनिटीज में 90.77 फीसदी, कॉमर्स में 86.74 फीसदी और साइंस में 85.74 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। पिछले वर्ष करीब साढ़े तीन लाख विद्यार्धियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। संप्रति राजखोवा ने 12वीं में और रक्तिम भुंया ने 10वीं में टॉप किया था।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट resultsassam.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
 भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News