Assam TET Result 2021: असम हायर सेकेंडरी टीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 02:08 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम ने आज 22 मई 2021 को हायर सेकेंडरी लेवल टीईटी परीक्षा के नतीजे घोषि कर दिए हैं। असम एजुकेशन बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट ssa.assam.gov.in पर परीक्षा का परिणाम जारी किया है। ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे साइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

असम हायर सेकेंडरी लेवल टीईटी परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी, 2021 को किया गया था। टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होंगे। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी/एमओबीसी/पीएच उम्मीदवारों के लिए अंकों में 5% की छूट देने का प्रावधान है। इसके साथ ही पास होने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसकी वैधता जारी तारीख से अधिकतम 7 वर्ष की अवधि के लिए होगी।

ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssa.assam.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर एचएस टीईटी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें। 
सके बाद स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड कर लें।

Direct Link से चेक करें परिणाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News