लॉकडाउन के चलते Assam CEE Exam 2020 स्थगित, जल्द घोषित होगा नया शेडयूल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली: पूरे देश में फैले कोरोना वायरस  के कारण चल रहे लॉकडाउन के कारण अब असम साइंस एंड टेक्नॉलजी यूनीवर्सिटी ने असम Assam CEE Exam 2020 को टाल दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डिटेल चेक कर सकते है। परीक्षा की नई तारीख  भी जल्द घोषित होने वाली है।अभी तक की तय तारीख के अनुसार परीक्षा 26 अप्रैल को होनी थी, जो कि अब टल गई है। 

यह परीक्षा पूरे राज्य में 9 सेंटर्स पर कंडक्ट करवाई जानी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब सब कुछ पोस्टपोन कर दिया गया है। CEE-2020 असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल के सिलेबस के आधार होगा। परीक्षा में बहु विकल्पीय टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए एक ही पेपर होगा जिसमें गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान से होंगे. प्रश्न पत्र अंग्रेजी और असमिया भाषा में होगा। 

ऐसे चेक करें डिटेल 
परीक्षा की नई तारीख को यूनीवर्सिटी की ऑफीशियल वेबसाइट - astu.ac.in - पर जाकर देख सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News