Assam Board 12th Exam 2021: असम बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा नहीं की रद्द, जुलाई-अगस्त में होंगे एग्जाम

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 12:52 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में आयोजित की जाएंगी। राज्य बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी। ये परीक्षाएं 12 मई से शुरू होनी होनी थीं, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण इन्हें अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।

एएचएसईसी के परीक्षा नियंत्रक पंकज बोरठाकुर ने राज्य के परीक्षा केंद्रों के सभी प्रभारियों को पत्र लिखा कि असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जुलाई/अगस्त 2021 में 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला किया है। बता दें कि, HSLC या कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) द्वारा आयोजित की जाती हैं। वहीं, HS बोर्ड परीक्षा असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) के तहत आयोजित की जाती हैं। 

इस बीच, असम में बुधवार को संक्रमण के 3,751 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,46, 445 हो गई, जबकि 55 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 3,793 हो गई। राज्य में इस समय 48,499 मरीज उपचाराधीन हैं।


 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News