Assam HSLC Result 2021: असम बोर्ड ने जारी किया 10वीं का परिणाम, 93.10% छात्र हुए पास

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 02:08 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) द्वारा 10वीं परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। इस साल असम बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट 93.10 फीसदी रहा है।  लड़कियों ने 92.90% पास प्रतिशत हासिल किया है। लड़कों ने 93.34 फीसदी पास प्रतिशत हासिल किया है। असम के बक्सा जिले ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं, छात्र अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in और assamresult.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। असम बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए चार लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

88 हजार से अधिक छात्रों ने दर्ज की First Division
इस बार 10वीं में फर्स्ट डिविजन हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 88 हजार 521 है। वहीं सेकेंड डिविजन में पास होने वाले छात्रों की संख्या 1 लाख 60 हजार 298 है. इसी तरह थर्ड डिवीजन पाने वाले छात्रों की संख्या 1 लाख 48 हजार 313 है। असम बोर्ड, SEBA 10वीं रिजल्ट 2021 के अनुसार इस साल लगभग 7% छात्र परीक्षा में फेल हुए हैं। 26 उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए हैं।बता दें कि असम सरकार ने मौजूदा COVID​​​​-19 स्थिति के कारण इस साल की कक्षा 10 और 12 की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। 

जानें पिछले साल का परिणाम
पिछले साल असम में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे और 65.49 फीसदी छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की थी। कुल 48,990 छात्रों को प्रथम श्रेणी में रखा गया था। राज्य के टॉपर धृतिराज बस्तव कलिता ने 99.16 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News