Assam Board 12th Result 2019: फर्स्ट डिवीजन से पास हुई एथलीट हिमा दास

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्ली: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल की ओर से कक्षा 12वीं के नतीजे कल जारी कर दिए गए थे। बता दें कि इस साल असम बोर्ड से 12वीं में करीब 2.43 लाख स्टूडेंट्स एग्जाम्स में शामिल हुए। इस बार परीक्षा में एथलीट हिमा दास भी असम से HSSLC क्लास यानी 12वीं में फर्स्ट डिविजन के साथ पास हुई हैं। बता दें, आर्ट्स स्ट्रीम में 75.14 प्रतिशत और कॉमर्स स्ट्रीम में 87.59 प्रतिशत  स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं साइंस स्ट्रीम में 86.59 प्रतिशत स्टू़डेंट्स ने परीक्षा पास की है।

एथलीट हिमा दास की मार्कशीट
 इंग्लिश में 63
Assamese में 84
एडवांस Assamese में 60
पॉलिटीकल साइंस में 75
एजूकेशन में 67
भूगोल में 46 नंबर

हिमा के पिता रंजीत दास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हिमा एग्जाम से एक महीना पहले तुर्की में ट्रेनिंग ले रही थी। ट्रेनिंग के फौरन बाद ही उन्होंने एग्जाम की तैयारी शुरू की, हिमा की Dhing कॉलेज की टीचर ने उन्हें सभी किताबें कोरियर कर दी थीं। हिमा ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में टॉप-5 विषयों में  69.8 प्रतिशतस अंक हासिल किए हैं। हिमा एक एथलीट हैं, लेकिन अपने रिजल्ट के जरिए उन्होंने दिखा दिया कि खेल के साथ उनका प्रदर्शन पढ़ाई में काफी बेहतर हैं।

गौरतलब है कि असम बोर्ड से 12वीं में इस बार कुल 2,42,843 छात्र AHSEC HSC exam में शामिल हुए. जिसमें से 1,86,187 छात्रों ने आर्ट्स स्‍ट्रीम में, 37,455 उम्‍मीदवार साइंस स्‍ट्रीम में और 18,291 अभ्‍यर्थी कॉमर्स स्‍ट्रीम में हिस्‍सा लिया था. जबकि 910 उम्‍मीदवारों ने वोकेशनल स्‍ट्रीम से परीक्षा दी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News