THE Asia University Ranking: एशिया की टॉप 100 में भारत के 8 संस्थान, आईआईएससी बेंगलुरु 36 वें नंबर पर

Thursday, Jun 04, 2020 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली: टाइम्स हायर एजुकेशन की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस साल भी एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में आठ भारतीय यूनिवर्सिटी हैं। वहीं ग्लोबल रैंकिंग में इसको 36वां स्थान मिला है, इसके अलावा भारत के आठ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भी टॉप 100 की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।  वहीं संस्थानों की संख्या की बात करें तो 2016 के बाद से ये अब तक का भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। वर्ष 2016 में टॉप 100 में भारत के आठ संस्थान थे। 

ये है लिस्ट -भारतीय संस्थानों की रैंकिंग
रैंक 36- आईआईएससी बेंगलुरु
रैंक 47- आईआईटी रोपड़
रैंक 55- आईआईटी इंदौर
रैंक 59- आईआईटी खड़गपुर
रैंक 67- आईआईटी दिल्ली
रैंक 69- आईआईटी बॉम्बे
रैंक 83- आईआईटी रुड़की
रैंक 92- इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलजी

दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी
रैंक 1: सिंहुआ यूनिवर्सिटी, चीन
रैंक 2: पेकिंग यूनिवर्सिटी, चीन
रैंक 3: नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, सिंगापुर
रैंक 4: यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग कॉन्ग, हॉन्ग कॉन्ग
रैंक 5: द हॉन्ग कॉन्ग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी
रैंक 6: नान्यांग टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर
रैंक 7: द यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो, जापान
रैंक 8: चाइनजी यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग कॉन्ग
रैंक 9: सोल नैशनल यूनिवर्सिटी, साउथ कोरिया
रैंक 10: यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी ऑफ चाइना
रैंक 10: सिकाईयूकाई (Sungkyunkwan) यूनिवर्सिटी, दक्षिण कोरिया

इस बार आईआईएससी के परफॉर्मेंस में 2019 के मुकाबले गिरावट आई है, फिर भी इसने लगातार पांचवें साल भारत के टॉप संस्थान की अपनी पोजिशन बरकरार रखी है। आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी दिल्ली ने 2019 के बाद अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। आईआईटी रोपड़ ने पहली बार जगह बनाई है। इनके अलावा बाकी आईआईटीज के स्कोर काफी कम हैं।

Riya bawa

Advertising