Army Public School Teacher Result 2019: भर्ती परीक्षा का परिणाम घोष‍ित, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 11:30 AM (IST)

नई दिल्ली: आर्मी पब्‍ल‍िक स्‍कूल की ओर से PGT/TGT पदों के ल‍िये आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोष‍ित कर द‍िया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते है। बात दें कि APS ने 19 और 20 अक्‍टूबर 2019 को PGT/TGT परीक्षा आयोजित की थी।  

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस प्रक्रिया के जर‍िये देश के कुल 137 आर्मी पब्‍ल‍िक स्‍कूलों में पीजीटी और टीजीटी पदोंं पर भर्ती होने वाली है। पीजीटी और टीजीटी पदों पर सेलेक्‍शन के ल‍िये उम्‍मीदवारों काे ऑनलाइन टेस्‍ट, इंटरव्‍यू, कंप्‍यूटर प्रोफ‍िश‍िएंसी और टीचिंग स्‍क‍िल टेस्‍ट से गुजरना होगा। ऑनलाइन टेस्‍ट में क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार, अन्‍य परीक्षा में भाग ले सकेंगे।  बता दें क‍ि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग थी, हर गलत जवाब के साथ एक चौथाई अंक कट जाता है। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट aps-csb.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News