दो वर्षीय MBA डिजास्टर मैनेजमेंट में लोग ले रहे हैं दिलचस्पी

Tuesday, Jul 17, 2018 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्ली:  गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) आपदा प्रबंधन में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों के सपनों को नया आयाम देने में हर साल नई सफलता हासिल कर रहा है। सेंटर फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट स्टडीज के अंतर्गत चलाए जाने वाले कोर्सेज में सेना,पुलिस और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े नौकरीपेशा लोगों को यह कोर्स सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है।

इस साल आपदा प्रबंधन के कोर्स में काफी बदलाव किए जा रहे हैं जोकि तकनीकी रूप से छात्रों को मजबूती प्रदान करेंगे। बता दें कि, दो वर्षीय एमबीए डिजास्टर मैनेजमेंट नाम से चलाए जा रहा कोर्स विकेंड प्रोग्राम है, इसके तहत हर शनिवार व रविवार को कक्षाएं लगाई जाती हैं और प्रत्येक सेमेस्टर छह महीने का होता है। इसमें 16 सप्ताह कक्षाएं आयोजित की जाती हैं जबकि बाकी दिनों में परीक्षाओं का आयोजन होता है। इसमें 60 सीटें हैं और छात्रों को स्नातक 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण करने के साथ ही एक वर्ष का प्रोफेशनल एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। ये कोर्स सेल्फ फाइनेंस कैटेगरी में आता है, इसमें प्रथम वर्ष की फीस 81 हजार रुपए व द्वितीय वर्ष की फीस 75 हजार रुपए है। यहां होने वाले इस कोर्स की खासियत यह है कि आपदा प्रबंधन के समय लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही तकनीकी ज्ञान भी दिया जाता है। 

pooja

Advertising