APSLPRB Recruitment 2019: असिस्‍टेंट पब्‍ल‍िक प्रोसेक्‍यूटर के 50 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Wednesday, Oct 16, 2019 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि आंध्र प्रदेश स्‍टेट लेवल पुलिस रिक्रुटमेंट बोर्ड की ओर से असिस्‍टेंट पब्‍ल‍िक प्रोसेक्‍यूटर के कुल 50 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्या - 50 पद
पद का नाम- असिस्‍टेंट पब्‍ल‍िक प्रोसेक्‍यूटर

शैक्षणिक योग्यता
 किसी भी स्‍ट्रीम से बैचलर डिग्री करने वाले और देश की किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री लेने वाले उम्‍मीदवार इन पदों के लिये योग्‍य माने जाएंगे।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्‍टूबर 2019 है।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल और OBC श्रेणी के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 600 रुपये जमा करने होंगे, जबकि SC/ST श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिये यह राशि 300 रुपये है।

ये है महत्वपूर्ण तारीखें  
आवेदन कब से शुरू: 30 सितंबर 2019
आखिरी तारीख: 31 अक्‍टूबर 2019
लिखि‍त परीक्षा: 17 नवंबर 2019

चयन प्रकिया
इन पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन लिखि‍त परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर होगा। उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षा के दो पेपरों में शामिल होना होगा। दोनों पेपर अंग्रेजी भाषा में ही होंगे। पेपर-I सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक  और पेपर-II दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित होगा।  दोनों पेपर एक ही दिन आयोजित किए जाएंगे, दोनों पेपर 200-200 अंक के होंगे।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार APSLPRB की वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।
 

Riya bawa

Advertising