APSC Jobs 2020: जूनियर इंजीनियर समेत 500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, 110000 मिलेगी सैलरी

Friday, Jul 24, 2020 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्ली- असम पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इंजीनियर के कुल 500 से ज्यादा पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -500 से ज्यादा पदों पर
पद का नाम 
जूनियर इंजीनियर-  344 पदों
असिस्टेंट इंजीनियर - 222 पदों
असिस्टेंट आर्किटेक्ट- 11 पदों पर

शैक्षणिक योग्यता 
-जूनियर इंजीनियर (JE) के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

-असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री का होना आवश्यक है।

-असिस्टेंट आर्किटेक्ट के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री का होना जरूरी है।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2020 तक है। 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित की गई है।

वेतन
-जूनियर इंजीनियर 
उम्मीदवारों को 14,000 से 60,500 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी, इनका ग्रेड पे 8700 रुपये प्रति माह होगा।

-असिस्टेंट इंजीनियर (AE, Civil) 
उम्मीदवारों को 30,000 से 1,10,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी, इनका ग्रेड पे 12700 रुपये प्रति माह होगा।

-असिस्टेंट आर्किटेक्ट 
चयनित उम्मीदवारों को 30,000 से 1,10,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी, इनका ग्रेड पे 12700 रुपये प्रति माह होगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, SC/ST/OBC/MOBC वर्ग के उम्मीदवारों को 150 का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा देनी होगी और इसके बाद उन्हें इंटरव्यू से भी गुजरना होगा।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://www.apsc.nic.in पर अप्लाई कर सकते है।
 

Riya bawa

Advertising