APRCET 2019: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, जल्द करें डाउनलोड

Tuesday, Nov 05, 2019 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्ली: आंध्र यूनिवर्सिटी की ओर से आंध्र प्रदेश रिसर्च कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि इस बार परीक्षा 8 से 12 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी। राज्य स्तरीय परीक्षा APSCHE की ओर से आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले लोग राज्य भर में पीएचडी और एमफिल कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। 

एंट्रेस एग्‍जाम में दो भाग होते हैं- इसमें भाग-ए में 90 अंकों के लिए टीचर और रिसर्च योग्यता शामिल है, जबकि भाग-बी 90 अंकों के लिए विषय-विशेष होगा।  इस परीक्षा के लिए 50 फीसदी अंक प्राप्त करने वालों को योग्य माना जाएगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक की आवश्यकता 45 फीसदी है। 

ऐसे करें डाउनलोड 
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   

Riya bawa

Advertising