अप्रेजल मीटिंग के दौरान भूलकर भी ना करें ये मिस्टेक

Wednesday, Apr 11, 2018 - 06:30 PM (IST)

नई दिल्ली : जब भी हम किसी नई जगह नौकरी ज्वाइन करते है तो सबसे पहला और महत्वपूर्ण सवाल सैलरी का होता है। कई बार लोग अच्छी कंपनी में कम सैलरी पर भी नौकरी करने के लिए तैयार हो जाते है। वो सोचते है कि वह दिल लगा कर मेहनत से काम करेंगे और अप्रेजल के समय क्या पता उनके अच्छे काम को देखते हुए सैलरी बढ़ा दी जाएं। जैसे कि हम सभी को पता है कि अप्रेजल से पहले एक मीटिंग भी होती है, जिसे अप्रेजल मीटिंग कहते हैं। यह मीटिंग आपके अप्रेजल में अहम भूमिका निभाती है। इसलिए इस मीटिंग में जब कोई  बात करने से पहले काफी सोच विचार कर बात करनी चाहिए । आइए जानते है कि कुछ एेसी बातों के बारे में जो अप्रेजल मीटिंग के दौरान आपको याद रखनी चाहिए 

पूरा डेटा साथ रखें
जब भी आप अप्रेजल मीटिंग में अपने बॉस के सामने जाएं तो अपने आखिरी अप्रेजल की डिटेल भी लेकर जाएं। साथ ही एक साल में खुद की ओर से किए गए काम की पूरी जानकारी प्रिंट आउट में लेकर जाएं। साथ ही ध्यान रखें कि अगर आपको पिछले साल कोई जिम्मेदारी दी गई थी और आपने की है तो आप उसे जरूर बॉस के सामने रखें।

सोच समझ कर बोलें
जब भी आप मीटिंग में जाएं तो इसे एक सामान्य बातचीत नहीं मानें, क्योंकि मीटिंग आपके करियर पर असर डालती है, इसलिए इस वक्त हर बात सोच समझकर बोलें।

भविष्य की बात करें
जब भी बात करें तो इसमें भविष्य को लेकर भी बात करें। जिसके लिए आप किसी ट्रेनिंग आदि की मांग कर सकते हैं या कोई अलग सॉफ्टवेयर के लिए कह सकते हैं। साथ ही जो भी बात करें, उसके लिए अपने प्रोजेक्ट, कंपनी आदि को सब्जेक्ट मानकर करें।

बहस ना करें
हर कर्मचारी को अपनी पूरी बात रखने का हक होता है।यह आपका हक है कि आप अपनी बात रखें और कोई गलत आरोप आप पर लग रहा है तो उसके जवाब दें, लेकिन इसका जवाब फैक्ट्स या तथ्यों के साथ दें और बहस ना करें।

सिर्फ अपनी बात करें 
जब भी आप पैसों या काम को लेकर बात करें तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप कभी भी दूसरों से तुलना ना करें। कभी भी ऐसा नहीं कहें कि उसके साथ कुछ ऐसा हुआ है और मेरे साथ गलत हुआ है। सिर्फ अपनी ही बात करें।
 

bharti

Advertising