UPLA Recruitment 2021: यूपी में ग्रुप बी और सी के 87 पदों के लिए आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई

Tuesday, Dec 08, 2020 - 05:48 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में ग्रुप बी और सी के 87 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज 8 दिसंबर 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदाव भर्ती पोर्टल uplegisassemblyrecruitment.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2021 है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय समूह ग्रुप बी और सी पदों की भर्ती 2021 के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के बाद पहले पंजीकरण करना होगा,  इसके बाद जारी पंजीकरण संख्या के माध्यम से उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। अगर कोई उम्मीदवार एक से अधिक पदों पर आवेदन करना चाहता हैं तो उसे हर एक पद के लिए अलग एप्लीकेशन सबमिट करना होगा और आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

परीक्षा की फीस सामान्य और अनारक्षित वर्गों के लिए 950 रुपये निर्धारित है। वहीं, इन पदों के लिए जरूरी योग्यता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया आदि से सम्बन्धित जानकारियों के लिए नोटिफिकेशन के लिंक पर जाएं।

इन पदों के लिए होनी है भर्ती

  • सम्पादक – 1 पद
  • प्रतिवेदक – 4 पद
  • समीक्षा अधिकारी – 13 पद
  • अपर निजी सचिव – 2 पद
  • सहायक समीक्षा अधिकारी – 53 पद
  • व्यवस्थापक – 1 पद
  • शोध एवं सन्दर्भ सहायक – 1 पद
  • सूचीकार – 1 पद
  • सुरक्षा सहायक (पुरुष) – 10 पद
  • सुरक्षा सहायक (महिला) – 1 पद

rajesh kumar

Advertising