REET 2021: रीट परीक्षा के लिए आवेदन 11 जनवरी से, जानें पूरी डिटेल

Tuesday, Jan 05, 2021 - 07:23 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, रीट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2021 है। 14 अप्रैल से एडमिट कार्ड और परीक्षा 25 अप्रैल का आयोजित होगी। 

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट कर अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। रीट के जरिए राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती होनी है। रीट के लिए दो परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। कक्षा  1 से 5 में पढ़ाने के लिए वह उम्मीदवार पात्र होंगे जिन्होंने पेपर 1 को क्लियर किया होगा। इसके अलावा,  पेपर 2 को क्‍लीयर करने वाले लोग कक्षा 6 से 8 में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे।

रीट नोटिफिकेशन जारी होने पर राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा, 'प्रदेश के युवाओं के लिए बजट में घोषणानुसार आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने #रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है, सभी को बहुत बहुत बधाई।'

आवेदन शुल्क 
रीट लेवल-1 या रीट लेवल-2 (केवल एक पेपर के लिए ) - 550 रुपये 
रीट लेवल-1 व रीट लेवल-2 (दोनों पेपरों के लिए ) - 750 रुपये 

कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी और कक्षा एक से पांच कक्षा तक के लिए ढाई से 5 बजे तक होगी। रीट में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत है। राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 36 प्रतिशत है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जो नियमानुसार तीन साल की अवधि के लिए वैध रहेगा। 

rajesh kumar

Advertising