पुलिस में बंपर भर्ती,5085 फायरमैन, जेल वार्डर और कॉन्सटेबल के लिए करें आवेदन

Friday, Jan 18, 2019 - 02:36 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 5085 जेल वार्डर, फायरमैन एवं कॉन्सटेबल (हॉर्स राइडिंग पुलिस) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियों की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा 17 जनवरी 2019 को जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जनवरी 2019 से आरंभ होंगे जो कि 09 फरवरी 2019 तक चलेगें जबकि आवेदन शुल्क 11 फरवरी 2019 तक जमा किए जा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 5085 जेल वार्डर, फायरमैन एवं कॉन्सटेबल (हॉर्स राइडिंग पुलिस) पदों के लिए नोफिकेशन 16 नवंबर 2018 को जारी किया था। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार बोर्ड के ऑफशियल वेबसाइट के माध्यम से 28 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। इन 5085 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि 08 दिसंबर 2018 निर्धारित की गई थी।

http://uppbpb.gov.in/notice/vig2_20190117_18435251_fm18_01.pdf
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 31360 कॉन्सटेबल (सिविल पुलिस) और 18208 कॉन्सटेबल (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) पदों के लिए नोफिकेशन 16 नवंबर 2018 को जारी किया था जिसके लिए आवेदन 19 नवंबर 2018 से आरंभ हुए थे और 08 दिसंबर 2018 तक आवेदन की अंतिम तिथि थी। योग्य उम्मीदवारों ने 8 दिसंबर 2018 तक ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन किया था।


शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

http://uppbpb.gov.in/notice/vig1_20190117_18430714_jw18_01.pdf

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

 
 
 

 

 

Sonia Goswami

Advertising