इग्नू में वूमन एंड जेंडर स्टडीज में दाखिले के लिए आवेदन शुरू

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली :  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में एमए प्रोग्राम में वूमन एंड जेंडर स्टडीज कोर्स में दाखिला आवेदन खिड़की खुल गई है। छात्र जुलाई सत्र के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भेज सकते हैं। प्रबंधन के मुताबिक स्कूल ऑफ जेंडर एंड डेवलेपमेंट स्टडीज के तहत एमए प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। दो वर्षीय यह प्रोग्राम 64 क्रेडिट का होगा। जिसमें आठ पाठ्यक्रम व परियोजना भी शामिल रहेंगी जिसमें से प्रथम वर्ष में चार मुख्य पाठ्यक्रम में महिलाओं के आंदोलनों, नारीवादी सिद्धांतों और अवधारणाओं और लिंग शक्ति के संबंध में सामाजिक शक्ति पदानुक्रम, कला और मीडिया और लिंग निकायों के प्रतिनिधित्व के बारे में पढ़ाया जाएगा। 
PunjabKesari
अधिक जानकारी के लिए आवेदक इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।  इस कार्यक्रम को अतिरिक्त ज्ञान संवर्धन के अवसर के रूप में लेने और अपने करियर की बेहतरी के लिए भी रुचि ले सकते हैं। अनुसंधान विधियों में एक अनिवार्य पाठ्यक्रम के अलावा दो धाराओं में विशेष पाठ्यक्रम विशेषज्ञता के क्षेत्र में बढ़ाया ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से है। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को बाद में प्रासंगिक रोजगार के अवसरों के लिए उन्हें तैयार करने के लिए एक चुने हुए क्षेत्र में मूलभूत ज्ञान के साथ-साथ उन्नत ज्ञान से लैस करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News