एमफिल-पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन हुए शुरू

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यलय (इग्नू) ने एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इच्छुक अभ्यार्थी इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ज्ञात हो कि आवेदन की अंतिम तारीख 25 मार्च हैं।

 

इसके साथ ही एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रम जुलाई 2019 से शुरू होगा। गौरतलब है कि पीएचडी के लिए 18 पाठ्यक्रम और एमफिल में चार विषयों में दाखिला होगा। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होगा। आवेदन के लिए अभ्यार्थी को एक हजार रुपए पंजीकरण फीस का भुगतान करना होगा। बता दें कि इग्नू के एमफिल-पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिला दो चरणों में पूरा होगा। जिसमें से पहले चरण में अभ्यार्थी को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इसके बाद अभ्यार्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। एमफिल-पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 7 अप्रैल को देशभर में 13 जगहों पर आयोजित होगी। बैंगलोर, भोपाल, चंडीगढ़, चिन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकत्ता, लुखनऊ, मुंबई, पटना और त्रिवेंद्रम में यह परीक्षा आयोजित होगी। जिसका परिणाम 3 मई तक घोषित किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News