HSSC Recruitment 2021: हरियाणा में 7298 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 01:16 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन की लास्ट तारीख को 13 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की पहले अंतिम तिथि 11 फरवरी थी।

वेबसाइट hssc.gov.in

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7298 कांस्टेबल के पदों को भरा जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार 7298 कांस्टेबल पदों पर भर्ती में 5500 पद पुरुष कांस्टेबल के हैं। जबकि 1100 पद महिला कांस्टेबल और 698 पद बटालियन दुर्गा-1 के हैं। लिखित परीक्षा 27 मार्च 2021 से 28 मार्च 2021 तक आयोजित की जा सकती है। परीक्षा की तिथि, समय और स्थान की जानकारी उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर मिलेगी। लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से से 12वीं पास होना अनिवार्य है। उम्‍मीदवार को हिंदी अथवा संस्‍कृत के साथ मैट्रिक पास होना भी अनिवार्य है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 साल से लेकर 25 साल तक तय की गई है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट मिलेगी। अन्य निर्धारित योग्यताओं की जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News