CTET में आवेदन की तिथि 2 दिन बढ़ी

Wednesday, Mar 13, 2019 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2019 के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने योग्यता मानदंडों में बदलाव किया है। बदले गए मानदंड के अनुसार पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए रिवाइज की गई योग्यता में कहा गया है कि ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने बीएड के साथ अपना स्नातक उत्तीर्ण किया है।

 

एनसीटीई द्वारा 23 अगस्त 2010 को जारी प्रधान अधिसूचना के अनुसार शिक्षकों की न्यूनतम योग्यता का निर्धारण सीबीएसई द्वारा किया जाएगा लेकिन यह न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन है। सीबीएसई ने सीईटीई के आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च से बढ़ाकर 14 मार्च कर दी है। इसलिए सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट 222.ष्ह्लद्गह्ल.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर अभ्यर्थी 14 मार्च रात 11.59 बजे तक आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च रात 11.59 बजे तक है। फॉर्मों में करेक्शन करने के लिए अभ्यर्थियों को 25 मार्च से 1 अप्रैल तक का समय दिया जाएगा। जिनका कन्फर्मेशन पेज नहीं जनरेट हुआ है वह सीटीईटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी, सीटीईटी यूनिट, सीबीएसई से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 25 मार्च से 1 अप्रैल तक फीस पर्ची व ई-चालान की कॉपी लेकर मिल सकते हैं। 

pooja

Advertising