20 मई से शुरू होंगे छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन

Friday, May 17, 2019 - 06:28 PM (IST)

जयपुर :  राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिये प्रवेश हेतु 20 मई से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये है। विभाग के संयुक्त शासन सचिव सावंर मल वर्मा ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा संचालित राजकीय एवं अनुदानिक छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों में नवीन शैक्षणिक सत्र हेतु प्रवेश के लिये आनलाईन आवेदन 20 मई से 18 जून तक एवं महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों के लिए 30 जून तक किए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी आनलाईन आवेदन ई-मित्र, कियोस्क, साइबर कैफे एवं निजी इंटरनेट के माध्यम से करेगा। एक विद्यार्थी अधिकतम तीन छात्रावासो एवं आवासीय विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकेगा।
 

bharti

Advertising