Ap Ssc Result 2019: सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, जल्द करें चेक

Saturday, Jul 13, 2019 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, आंध्र प्रदेश की ओर से ली गई दसवीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इस बार परीक्षा 17 जून, 2019 से 29 जून, 2019 तक आयोजित की गई थी। 

गौरतलब है कि डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन डीजीई, आंध्र प्रदेश ने 10वीं कक्षा के परिणाम 14 मई को जारी किए थे। इस साल 94.88 फीसदी बच्चों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया था। लड़कों का पास प्रतिशत 94.68 फीसदी था जबकि लड़कियों का 95.09 फीसदी था।पिछले साल परीक्षा के परिणाम 29 अप्रैल को जारी हुए थे। परीक्षा को 94.48 फीसदी बच्चों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया था। लड़कों का पास प्रतिशत 84.41 फीसदी था जबकि लड़कियों का 94.56 फीसदी था।

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट besap.org पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising