UPPCL Admit Card 2021: एओ और एआरओ परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 02:01 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अकाउंट ऑफिसर ( AO) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूपीपीसीएल की वेबसाइट upenergy.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती ड्राइव के जरिए अकाउंट ऑफिसर के 30 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया  01 जुलाई 2020 से 29 जुलाई 2020 हुई थी। 

अकाउंट ऑफिसर एडमिट कार्ड का लिंक 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाएं।
होम पेज पर Vacancy/Result के ऑप्शन पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर या यूजर नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें।

वहीं, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर 2020 के के बीच संपन्न हुई थी। इस वैकेंसी के तहत Assistant Review Officer (ARO) के कुल 16 पदों पर भर्तियां होंगी।

असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर पद के लिए एडमिट कार्ड का लिंक

एग्जाम पैटर्न
असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर की भर्ती के लिए इस परीक्षा में दो चरण होंगे। पहले भाग में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे। दूसरे में सामान्य अध्ययन, रीजनिंग, हिन्दी व अंग्रेजी भाषा से जुड़े प्रश्न होंगे।लिखित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News