ANTHE Result 2018: 8वीं और 9वीं क्लास का रिजल्ट  जारी

Friday, Nov 16, 2018 - 10:27 AM (IST)

नई दिल्ली: 8वीं और 9वीं क्लास के लिए Aakash National Talent Hunt Exam (ANTHE) 2018 का रिजल्ट 13 नवंबर को घोषित किया गया। आकाश एजुकेशनल सर्विस लिमिटेड (AESL) ने इसे अपनी आधिकारिक वेवसाइट aakash.ac.in पर जारी किया। आपको बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर 8वीं और 9वीं क्लास के Anthe result जारी होने की तारीख 13 नवंबर दी गई थी। यह एक स्कॉलरशिप टेस्ट है, जो कि 28 अक्टूबर 2018 को लिया गया था। आकाश एजुकेशनल सर्विस लिमिटेड (AESL) इस एग्जाम के जरिए बच्चों को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप और कैश स्कॉलरशिप अवार्ड देता है। 10वीं क्लास का ANTHE रिजल्ट भी जारी हो चुका है।

 
ANTHE एग्जाम में बच्चों से कुल 360 अंकों के लिए मल्टी-चॉइस प्रश्न पूछे गए थे। जिसमें 20 अंक मेंटल एबिलिटी, 25 अंक गणित और 45 अंक साइंस के लिए भी शामिल हैं। इस परीक्षा की अवधि दो घंटे की थी। इस परीक्षा में 90 प्रश्न थे और नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। इस परीक्षा में 8वीं, 9वीं और 10वीं के शीर्ष 50 बच्चों को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी। आकाश इंस्टीट्यूट ने देशभर में ये टैलेंट हंट एग्जाम आयोजित करवाया था।

Sonia Goswami

Advertising