इंटरव्यू में पूछे जाने वाले इन सवालों का ऐसे दें जवाब, जरुर मिलेगी नौकरी

Friday, Mar 16, 2018 - 06:54 PM (IST)

नई दिल्ली : किसी भी जगह नौकरी पाने के लिए हर किसी को इंटरव्यू की प्रकिया से गुजरना पड़ता है। कई बार लोग बहुत अच्छी तैयारी करके इंटरव्यू देने जाते है,लेकिन फिर भी वह सफल नहीं हो पाते और अक्सर लोगों को यह लगता है कि इंटरव्यू तो इतना अच्छा हुआ था फिर ना जाने क्यों उनका सिलेक्शन क्यों नहीं हुआ। उसका एक मुख्य कारण है इंटरव्यू  में पूछे  गए सवालों का जवाब। आमतौर पर इंजीनियरिंग के इंटरव्यू से लेकर बैंकिग के इंटरव्यू में कुछ सवाल एेसे होते है जो लगभग हर इंटरव्यू में पूछे जाते है। इन कॉमन सवालों के स्मार्ट जवाब आपकी जॉब पक्की करना आसान कर देते है। इसलिए इन सवालों  का जवाब आपको काफी सोच समझ कर देना पड़ता है। आइए जानते है कि कैसे अाप स्मार्ट तरीके से इन सवालों का जवाब देकर आसानी से नौकरी पा सकते है 

अपने बारे में बताइए 
इसमें खासकर अपने काम के अनुभव व एजुकेशन के बारे में न बताएं। यह आपके रेज्यूमें में शामिल होती है। 15 से 30 सैकंड का समय अपने बारे में बताने के लिए काफी होता है। इसके बाद में आप अपनी हॉबी और एक्सट्रा स्किल्स के बारे में बता सकते है। इससे आप यह बता सकते है कि आपकी एक्सट्रा क्वालिटी कंपनी के लिए कितनी फायदेमंद है।

अपनी कमजोरी व ताकत क्या है 
इसमें कैंडिडेट्स अपनी स्ट्रेन्थ तो बताते है लेकिन कमजोरी नहीं बताते है या फिर यह कहते है कि उनकी कोई कमजोरी नहीं है। जो गलत होता है। अपनी ताकत बताने के साथ में कैंडिडेट्स को अपनी कमजोरी भी बतानी चाहिए लेकिन पूरी प्लानिंग से। अपनी कमजोरी के बारे में बताते वक्त उन्हें ओवरकम करने के प्रयासों के बारे में बताना चाहिए।

आप क्यों इस जॉब के लिए  परफेक्ट हैं
इस तरह के सवाल में आपको अपनी बेस्ट क्वालिटी और स्किल्स बताने की जरूरत होती है, पर ध्यान रहे जो इस जॉब से संबंधित है। आपको फोकस यह हो कि आप कैसे कंपनी को फायदा पहुंचा सकते है। आप उदाहरण के तौर पर अपने पिछले प्रोजेक्ट्स के तौर पर भी आपका जिक्र कर सकते है।

आने वाले 5 सालों में आप खुद को कहां देखते है 
इस सवाल से हायरिंग मैनेजर करिअॅर गोल्स के साथ आपकी महत्वकांक्षा के बारे में भी जानना चाहती हैं। इस सवाल के जवाब के लिए अपने करिअर प्लान्स पहले ही सोचकर रखें। जो भी आपका करिअर प्लान हो वह उस कंपनी में आपके ठहरने की बात पर जोर देता हो। ना ही यह दर्शाय की आप कहीं ओर होंगे।

सैलरी के बारे में बताएं 
इस सवाल पर आपकों थोड़ा समझकर जवाब देना होगा। अपने समकक्ष पद के सैलरी पैकेज को पता करें। आप ये कोशिश जरूर करें कि थोड़ा यह जानने की कोशिश करें वह आपको कितने तक पे कर रहे है। इसके बाद में आप कोई निश्चित फिगर बताने के बजाय अपने सैलरी रेंज बताए। ताकि आप बाद में नेगोशिएट कर सकें।

Punjab Kesari

Advertising