RPSC AO Answer key 2021 : एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती परीक्षा की ''आंसर की'' जारी, 26 मार्च तक दर्ज करें ऑब्जेक्शन

Tuesday, Mar 23, 2021 - 06:56 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एग्रीकल्चर ऑफिसर (AO) भर्ती परीक्षा की आंसर की को जारी कर दी है। एग्रीकल्चरल ऑफिसर परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। आयोग की ओर से भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2021 को किया था। 

24 मार्च से 26 मार्च के बीच दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन
अगर उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो उसे 24 मार्च से 26 मार्च के बीच दर्ज करवाया जा सकता है। इसके लिए अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न के हिसाब से 100 रूपये शुल्क के रुप में देने होंगे। उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर ही सिर्फ ऑनलाइन मोड में अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। 

RPSC AO answer key 2021: ऐसे चेक करें आंसर की
आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।
होमपेज पर "Answer Key for Agri. Officer - 2020" लिंक पर क्लिक करें।
आंसर-की पीडीएफ फॉर्मेट के रुप में खुल जाएगी। 

rajesh kumar

Advertising