पेपर लीक होने की एक और फर्जी खबर मामले में प्राथमिकी दर्ज

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पेपर लीक होने की एक और फर्जी खबर के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीबीएसई ने पहले छह मार्च को पेपर लीक होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस बार उसने सात मार्च को हुई परीक्षा के पेपर लीक होने की फर्जी खबर के मामले में दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

बोर्ड द्वारा शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार बोर्ड ने फेक न्यूज के अन्य वीडियो भी यू-ट्यूब पर पाये हैं। बोर्ड ने पहले ही अभिभावकों को फेक न्यूज से बचने के लिए सचेत किया है और छात्रों से किसी तरह की उत्तेजना न फैलाने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वह दोषी व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत कार्रवाई करें। बोर्ड ने परीक्षाओं में एकरूपता तथा गरिमा बहाल करने के लिए यह कानून लागू करने को कहा है। अब तक कुल 167 प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं हो चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News