Anna University Exams: लॉकडाउन में ऑनलाइन इंजीनियरिंग परीक्षा करवाने पर हो रही चर्चा
punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्ली: अन्ना यूनिवर्सिटी की ओर से इस साल ऑनलाइन मोड से अंतिम वर्ष की इंजीनियरिंग परीक्षा आयोजित करवाने पर चर्चा हो रही है। इस राज्य भर में लगभग 1 लाख छात्र स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लॉकडाउन के कारण लिया गया है।
इस दौरान पेन और पेपर मोड परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है। जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे, उनके लिये यूनिवर्सिटी ऑफलाइन मोड में परीक्षा भी आयोजित करेगी। अन्ना यूनिवर्सिटी को यह उम्मीद है कि ऑनलाइन मोड परीक्षा में 70 फीसदी से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। मीडिया से बातचीत के बाद कुलपति एम के सुरप्पा ने कहा कि हम अनिश्चित काल तक प्रतीक्षा नहीं कर सकते हैं और परीक्षा आयोजित करनी होगी. हम फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
#यदि केवल 30 प्रतिशत छात्र ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प चुनते हैं, तो हम उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों को बनाए रखते हुए हॉस्टल और परीक्षा हॉल में समायोजित कर सकते है।
#हम फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. यदि केवल 30 प्रतिशत छात्र ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प चुनते हैं, तो हम उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों को बनाए रखते हुए हॉस्टल और परीक्षा हॉल में समायोजित कर सकते हैं।