चक्रवात ‘गाजा’की वजह से अन्ना यूनिवर्सिटी ने स्थगित की थी परीक्षा, अब नई तारीख जारी

Friday, Nov 23, 2018 - 09:23 AM (IST)

नई दिल्लीः अन्ना यूनिवर्सिटी ने चक्रवात 'गाजा' की वजह से परीक्षाएं रद्द कर दी थी, जिसकी वजह से नवंबर 2018 को होने वाली ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा की तारीख को स्थगित कर दिया गया था।

बता दें, ये परीक्षा 15 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन अब  यूनिवर्सिटी के आधिकारिक बयान के अनुसार ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा 22 नवंबर, 2018 को आयोजित की गई।  वहीं 16 नवंबर 2018 को होने वाली ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं अब 13 दिसंबर 2018 को आयोजित की जाएगी।  

आइए जानते हैं अन्ना विश्वविद्यालय  की होने वाली परीक्षा की नई तारीखों के बारे में
- 16  नवंबर 2018 को होने वाली 13 दिसंबर, 2018 को होगी।
- 17 नवंबर 2018 को होने वाली 14 दिसंबर, 2018 को होगी।
-19  नवंबर 2018 को होने वाली 15 दिसंबर, 2018 को होगी।
- 20 नवंबर 2018 को होने वाली 17 दिसंबर, 2018 को होगी।

बता दें कि चक्रवाती तूफान की वजह से पांडिचेरी विश्वविद्यालय, अन्नामलाई विश्वविद्यालय सहित कई विश्वविद्यालयों ने 15 और 16 नवंबर को होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी थी। अब इन परीक्षाओं की नई तारीख जारी कर दी गई है।

Sonia Goswami

Advertising