सीबीएसई रिजल्ट को लेकर अनीता करवाल ने दिया ये बड़ा बयान

Sunday, Apr 21, 2019 - 10:46 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के परीक्षा के परिणाम का स्टूडेंट्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। सीबीएसई रिजल्ट की तारीखों को लेकर ऑनलाइन अफवाहें फैल रही है। इस पर सीबीएसई की अध्यक्ष अनीता करवाल का बड़ा बयान सामने आया है। सीबीएसई अध्यक्ष ने कहा है कि ये अफवाहों के अलावा और कुछ नहीं हैं और इन कयासों पर विश्वास मत करो। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन की प्रक्रिया चल रही है, इसी बीच 10 वीं और 12 वीं के परिणाम की तारीखों की घोषणा करना जल्दबाजी होगी। 

बता दें इससे पहले सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने भी पुष्टि की है कि परिणाम 13 से 17 मई 2019 के बीच घोषित किए जाएंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in के माध्यम से घोषित किए गए परिणामों की जांच कर सकते हैं। 

अनीता करवाल ने कहा, परिणाम की घोषणा से ठीक एक दिन पहले तारीख के बारे में मीडिया हाउस को सूचित किया जाएगा। सीबीएसई अधिसूचना में उल्लेख किया गया है, इस वर्ष, मूल्यांकनकर्ताओं के लिए तैयार की गई मार्किंग स्कीम में प्राथमिकता के अनुसार रचनात्मक और प्रासंगिक उत्तर को अंक दिए गए हैं। 

bharti

Advertising