उधार की बंदूक से शूरू हुआ सफर, CWG में रच डाला इतिहास
punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के किशोर निशानेबाज अनीश भानवाल ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। अनीश ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण के साथ ही स्वर्ण पदक जीता और साथ ही इन खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने भारत की झोली में 16वां स्वर्ण पदक डाला।
अनिश का जन्म 2 सितंबर, 2002 में हरियाणा के सोनीपत में हुआ। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने से पहले वह आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप और आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
ध्यान देने वाली बात है कि अनीश के परिवार में से कोई भी शूटिंग के क्षेत्र में नहीं है। अनीश ने बहुत ही कम उम्र में ही शूटिंग करना शुरू कर दिया था। जब वह 7 साल के थे तो उनके पिता उधार में बंदूक ले लेकर आए थे वह उसी बंदूक से प्रैक्टिस किया करते थे।
अनीश के परिवार ने उन्हें खूब सपोर्ट किया। सोनिपत में शूटिंग की बेहतर सुविधाएं न होने के कारण पूरा परिवार अनीश के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गया। बता दें, 10वीं क्लास में पढ़ रहे अनीश के कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि उन्हें 10वीं के बोर्ड एग्जाम देने थे। रिपोर्ट के मुताबिक अनीश गोल्ड कोस्ट में अपनी मैथ्स की किताबें भी साथ ले गए हैं ताकि पेपर लीक के बाद अगर फिर से परीक्षा हुई तो वह तैयारी कर सकें।