पीएम का एलान, आंगनबाड़ी, अाशा वर्कर्स का मानदेय 50 फीसदी तक बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्ली:  देशभर की आंगनबाड़ी व आशा वर्कर्स का मानदेय 50% तक बढ़ा दिया गया है। आंगनबाड़ी वर्कर्स का मानदेय 3000 से बढ़ाकर 4500 रुपए प्रति माह किया गया है। वहीं, आंगनबाड़ी हेल्पर को अब 1500 रुपए की जगह 2250 रुपए मिलेंगे। यह इजाफा केंद्र ने अपने हिस्से से किया है। राज्य की ओर से मिलने वाला हिस्सा अलग से होगा। यह घोषणा पीएम मोदी ने मंगलवार को आंगनबाड़ी, आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में की। इन्हें पीएम जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो-दो लाख रुपए का बीमा कवर भी मिलेगा। 
पंजाब में अब इतना हो जाएगा मानदेय 

कैटेगरी केंद्र पंजाब कुल 
आंगनबाड़ी वर्कर 4,500 2,600 7,100 
आंगनबाड़ी हेल्पर 2,250 1,300 3,550 
बढ़ा मानदेय देशभर में अक्टूबर से लागू होगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News