कोरोना लॉक डाउन के चलते आंध्र प्रदेश पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित, लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिनन्न गजेटेड पोस्ट और नॉन गजेटेड पोस्ट के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बता दें कि यह परीक्षा 10 मई से 13 मई और 18 मई -20 मई के बीच होने वाली थी। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डिटेल देख सकते है। 

exam postponed

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके लिए आयोग ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग ने यह भी कहा है कि ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की नई तारीखें भी जल्द ही जारी की जाएंगी। 

आपको बता दें कि यूपीएससी ने भी कहा है कि मौजूदा स्थिति के चलते परीक्षा की तिथि में अगर कोई बदलाव किया जाता है तो इसकी सूचना यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी जाएगी। आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के शेष इंटरव्यू को लेकर कहा कि 3 मई को लॉकडाउन के दूसरे चरण के खत्म होने के बाद इनकी नई तिथियों पर फैसला लिया जाएगा। 

ऐसे करें चेक 
एग्जाम से जुड़ी जानकारी और तारीखें यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News