IIT-JEE में दिखा आनंद कुमार के सुपर 20 का दम, 26 छात्र को मिली सफलता

Monday, Jun 11, 2018 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार के सुपर 30 संस्थान से 26 विद्यार्थियों  ने इस साल आईआईटी - जेईई में सफलता हासिल की है।  आनंद कुमार ने 2002 में संस्थान की शुरुआत की थी। यहां जेईई परीक्षा के लिए कमजोर तबके के 30 प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा दी जाती है।


आनंद कुमार ने कहा कि ‘यह देखना संतोषजनक है कि दूरदराज के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जहां अब तक विकास की बयार नहीं पहुंची है और जीवन अभी भी संघर्षमय है।’  बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले ओनिरजीत गोस्वामी, सूरज कुमार, यश कुमार और सूर्यकांत दास समेत अन्य ने इस साल संस्थान से जेईई परीक्षा पास की है।


ओनिरजीत ने कहा कि ‘उनके जैसे छात्रों को आनंद सर का जो सहयोग मिला उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।  झारखंड में गिरिडीह के निवासी सूरज कुमार के अभिभावक कभी स्कूल नहीं गए। उनके पिता भूमिहीन किसान हैं। बेटे के परीक्षा में उत्तीर्ण होने से खुश हैं। उनके पिता को आईआईटी की अहमियत भी नहीं पता लेकिन वह खुश हैं कि वह कठिन परीक्षा में सफल रहा।  पिछले 16 साल में संस्थान के करीब 500 छात्रों ने आईआईटी के लिए परीक्षा में सफलता हासिल की है। 

pooja

Advertising