5 अगस्त से शुरू होंगे AMU में फाइनल ईयर एग्जाम, अब ऑनलाइन होगी स्टडी

Friday, Jul 24, 2020 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्ली- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ओर से सभी अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए फाइनल ईयर एग्जाम्स 5 अगस्त 2020 से शुरू होंगे। यूनिवर्सिटी के एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है। बता दें कि इस बार परीक्षाएं वायवा फॉर्मेट में ऑनलाइन ही आयोजित की जाएंगी।

यह फैसला बैठक में लिया गया है, जिसमें फैकल्टी के डीन्स, कॉलेजों और पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल और विश्वविद्यालय के अन्य लोग भी शामिल थे। इस दौरान ये फैसला भी लिया गया है कि अकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए स्टूडेंट्स को पढ़ाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा।

इस बैठक में फाइनल ईयर परीक्षाओं के अलावा नया शैक्षणिक सत्र 2020-21 शुरू करने को लेकर भी चर्चा हुई। समिति इस नतीजे पर पहुंची कि जल्द ही ऑनलाइन क्लासेस के साथ नये सत्र की शुरुआत भी कर दी जाएगी। इसकी विस्तृत जानकारी एएमयू जल्द जारी करेगा। यूनिवर्सिटी मौजूदा सत्र में यूजी व पीजी कोर्सेस के लिए 70 फीसदी अंकों की परीक्षा पहले ही ले चुकी है। अब सिर्फ 30 फीसदी अंकों की परीक्षा बाकी है। 
 

Riya bawa

Advertising