AMU-लॉकडाउन होने के कारण अब के छात्रों के लिए अगस्त से शुरू होंगे दाखिले, देखे पूरी डिटेल

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ओर से मौजूदा छात्रों और एडमिशन लेने वाले नए छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की शुरुआत क्रमश: 1 अगस्त और 1 सितंबर से करेगा। बता दें कि इस बार एडमिशन प्रक्रिया कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन की वजह से देरी हो रही है। वहीं विभिन्न कोर्सेज के लिए डिपार्टमेंटल परीक्षा दोबारा आयाोजित की जाएगी। 

AMU

ये परीक्षा जुलाई / अगस्त की शुरुआत में होंगी। परीक्षा का फाइनल शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। वहीं एडमिशन की पूरी प्रकिया 31 अगस्त 2020 तक पूरी कर ली जाएगी। ऑनलाइन शिक्षण को मजबूत करने के लिए, ई-सामग्री / ई-लैब प्रयोगों को संबंधित शिक्षकों द्वारा तैयार किया जाएगा और AMU की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। 

इस अवसर पर ऑनलाइन टीचिंग, यूनिवर्सिटी परीक्षाओं के आयोजन और शैक्षिक सत्र 2019-20 व 2020-21 के अकेडमिक कैलेंडर पर भी चर्चा की गई। बैठक में कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने इस बात पर जोर दिया कि कोविड-19 के कारण पैदा होने वाली विशेष परिस्थितियों में छात्रों के शैक्षिक भविष्य को सुरक्षित रखना आवश्यक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News